Saturday, January 8, 2011

वतन के शिल्पी होकर, जो गददार बन बैठे !

कहाँ से चले थे, कहाँ आ गये हम
हमें न मिले वो, जो कश्में भुला गये ।
.....

‘उदय’ से लगाई थी आरजू हमने
अब क्या करें वो भी हमारे इंतजार मे थे।
.....

चाहें तो सारी दुनिया भुला सकते हैं
न चाहें तो कैसे भुलाएँ हम तुम्हे।
.....

वतन की खस्ताहाली से, मतलब नहीं उनको
वतन के शिल्पी होकर, जो गददार बन बैठे।
.....

झौंके बन चुके हैं हम हवाओं के
तेरी आँखों को अब हमारा इंतजार क्यों है।
.....

‘उदय’ तेरी नजर को, नजर से बचाए,
जब-भी उठे नजर, तो मेरी नजर से आ मिले।
(नजर = आँखें , नजर = बुरी नजर/बुराई)
.....

‘उदय’ तेरी आशिकी, बडी अजीब है
जिससे भी तू मिला, उसे तन्हा ही कर गया।
.....

‘उदय’ तेरे शहर में, हसीनों का राज है
तुम भी हो बेखबर, और हम भी हैं बेखबर ।
.....

न चाहो उन्हे तुम, जिन्हे तुम चाहते हो
चाहना है, तो उन्हे चाहो, जो तुमको चाहते हैं।
.....

हुई आँखें नम, तेरे इंतजार में ‘उदय’
कम से कम, अब इन्हें छलकने तो न दो ।

1 comment:

Deepak Saini said...

एक बार फिर बेहतरीन शेर