Thursday, February 10, 2011

नक्सली समस्या !

नक्सली, कौन है नक्सली /
नक्सली समस्या आखिर क्या है /
और कौन है इसके जन्मदाता
और कौन चाहते है इसकी रोकथाम /
रोकथाम के लिए कौन काम कर रहा है /
नक्सली उन्मूलन के लिए कौन दम भर रहा है /
क्या मात्र दम भरने से उन्मूलन हो जायगा /
या बरसों से दम भर रहे लोगो के साथ /
कुछेको का नाम और जुड़ जायगा
नकसली उन्मूलन के लिए उठाए गए कदम /
क्या कारगर नहीं थे /
कारगर थे तो फिर उन्मूलन क्यों न हुआ /
क्यों कदम उठ -उठ कर लड़खडा गए ,
दम भरने वाले कमजोर थे /
या उठाए गये कदम /
या फिर हौसला ही कमजोर था
समय-समय पर नए-नए उपाय /
और फिर वही ठंडा बस्ता /
आखिर उपायों के कब तक ठंडे बसते बनते रहेंगे /
कब तक माथे पर चिंता की लकीरें पड़ती रहेंगी /
कब तक नक्सलियों के हौसले बड़ते रहेंगे
कब तक भोले भाले लालसलाम कहते रहेंगे /
लालसलाम -लालसलाम के नारे कब तक गूंजते रहेंगे
एयर कंडीशन कमरों -गाड़ियों में बैठने वाले /
एयरकंडीशन उड़न खटोलो में उड़ने वाले /
क्या नक्सली समस्या का समाधान खोज पाएंगे /
क्या लाल सलाम को बाय-बाय कह पाएंगे
एयरकंडीशन में रचते बसते लोग ,
तपती धरती की समस्या को समझ पाएंगे /
सीधी- सादी सड़कों पर दौड़ते लोग /
उबड खाबड़ पग डंडियों पर चलने के रास्ते बना पाएंगे /
सरसराहट से सहम जाने वाले लोग /
क्या नक्सली खौफ को मिटा पाएंगे /
या फिर नक्सली उन्मूलन का दम ......
क्या हम नक्सली समस्या समझ गए है /
क्या हम इसके समाधानों तक पहुँच गए है /
क्या हम सही उपाय कर पा रहे है /
शायद नहीं .......................आख़िर क्यों ?
क्योकि तपती धरती , ऊबड खाबड़ पग डंडियों /
में रचने बसने वालों के सुझाव कहाँ है /
कौन सुन -समझ रहा है उनकी ,
कौन आगे है -कौन पीछे है /
एयर कंडीशन ...................तपती धरती /
................और नक्सली समस्या ?
साथ ही साथ यह प्रशन उठता है /
की नक्सली चाहते क्या है ,
क्या वे लक्ष्य के अनुरूप काम कर रहे हैं /
या फिर सिर्फ मार- काट ............... /
........लूटपाट.......बारुदी सुरंगें /
ही नक्सलियों का मकसद है !!

No comments: