Wednesday, May 11, 2011

बाल मजदूर !

गंदी
प्लेटें उठाना
उन्हें धो देना
वर्तन
समेटना, मांझ देना
गाड़ियां
धोना, कपड़ा मार देना
घरों में
झाडू, पौंछा लगा देना
पानी भर, कपडे धो देना
हैं, ऐसे बहुत से काम
जिन्हें, मैं, कर लेता हूँ
कभी, खुशी से
कभी, किसी के कहने पर
या भूख बढ़ने पर
मैं, खुद
जो सामने दिखता है
वह काम, खुशी खुशी, कर
अपना भूखा पेट, भर लेता हूँ
मैं मजदूर हूँ
लोग मुझे, बाल मजदूर कहते हैं !!

1 comment:

Maheshwari kaneri said...

एक् बाल मजदूर की वेदना सुन्दर अभिव्याक्ति